Skip to content

IBPS Bank PO क्या है, Syllabus, योग्यता, Salary

नमस्कार दोस्तों, ViaHindi की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की Post में Bank PO के बारे में विस्तार से जानेंगे। Graduation करने के बाद जो छात्र बैंक में PO की Job करना चाहते हैं, उन्हें यह Post पूरी एवं ध्यान पूर्वक पढ़नी चाहिए।

Banking Sector देश का बहुत बड़ा एवं Secure Sector है, जिसमें लाखों लोग Job करते हैं और इतने ही Job पाने का सपना देख रहे होते हैं, लेकिन अधूरी जानकारी की वजह से बहुत से छात्र ऐसा नहीं कर पाते हैं।

IBPS देश के 17 प्रमुख Banks में सालाना Bank PO Exam करवाता है। जो छात्र Bank में PO की JOB करना चाहते हैं, उन्हें IBPS द्वारा जारी किए जाने वाले Notification के प्रति जागरूक रहना चाहिए, समय-समय पर IBPS की Website Check करते रहना चाहिए।

PO क्या होता है?

ibps bank po kya hai
IBPS Bank PO Kya Hai

Bank PO Full Form – Bank Probationary Officer किसी भी Public या Private Sector Bank में यह एक Managerial Level Post होती है।

दरअसल, किसी भी Bank में PO नामक कोई पद नहीं होता है। PO के रूप में चयनित छात्र-छात्राओं को PO इसलिए कहा जाता है, क्योंकि Job की शुरुआत में सभी चयनित छात्र-छात्राएं एक Probationary Period में रहते हैं। इस Probationary Period के दौरान उनसे Clerical या Managerial Level का काम करवाया जा सकता है।

Bank PO का काम क्या होता है?

  • Bank PO का काम ग्राहकों की शिकायतों को दूर कर उन्हें बैंक के प्रति संतुष्ट करना।
  • Manager Level के कार्य जैसे कि किसी शाखा में Clerical Staff के काम पर निगरानी रखना।
  • किसी बैंक की शाखा में नकद, ऋण, वित्त आदि का प्रबंधन करना।
  • Loan से संबंधित Documents की देखभाल एवं जांच करना।

Bank PO की पदोन्नति (Promotion)

किसी भी अन्य Job की तरह ही Bank PO में भी पदोन्नति(Promotion) कर्मचारी की काबिलियत और क्षमता पर निर्भर करता है, जो बैंक कर्मचारी मेहनती और अपने काम के प्रति ईमानदार एवं जानकार होते हैं, वह बहुत कम समय में ही पदोन्नति प्राप्त कर लेते हैं।

BANKING SECTOR में Bank PO के रूप में ज्वाइन करने वाले छात्र-छात्राएं ही आगे चलकर (14 वर्षों में) General Manager बनते हैं। General Manager बन जाने के बाद इनमें से ही कोई एक बैंक का Chairman या Executive Director बनता है।

अत: Bank PO की Job बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी वाली Job होने के साथ-साथ एक बहुत ही Secure और Powerful Job है।

Bank PO Career Growth

Bank PO – (Scale – I)
Manager – (Scale – II)
Senior Manager – (Scale – III)
Chief Manager – (Scale – IV)
Assistant General Manager – (Scale – V)
Deputy General Manager – (Scale – VI)
General Manager – (Scale – VII)
Executive Director
Chairman and Managing Director

बैंक पी.ओ योग्यता (Bank PO Eligibility)

  1. नागरिकता (Nationality)
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास नेपाल या भूटान की नागरिकता हो।
  • आवेदक Tibetan Refugee हो, जो 01st January 1962 से पहले भारत आकर रहने लग गया हो।

2. आयु (Bank PO Age Limit)

  • आवेदक की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • SC/ST को आयु में 5 वर्ष की छूट आईबीपीएस द्वारा दी जाती है।
  • OBC(Non-Creamy Layer) को 3 वर्ष एवं PwD छात्रों को IBPS द्वारा 10 वर्ष की छूट आयु में दी जाती है।

3. IBPS बैंक पी.ओ शैक्षणिक योग्यता (IPBS Bank PO Educational Eligibility)

  • देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातक के समकक्ष डिग्री किया हुआ छात्र IBPS PO Exam के लिए आवेदन कर सकता है।

IBPS PO की संपूर्ण चयन प्रक्रिया

Notification – सबसे पहले आईबीपीएस द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसमें उपलब्ध Banks में रिक्त पदों की संख्या, योग्यता, Exam Pattern, आरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई होती है।

इच्छुक एवं योग्य युवक आईबीपीएस की Official Website पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं। SC/ST/PwD छात्रों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 तथा अन्य सभी वर्गों के लिए ₹850 आवेदन शुल्क होता है।

आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के कुछ समय बाद आईबीपीएस छात्रों को Admit Card उपलब्ध करवाता है। आईबीपीएस की Official Website पर जाकर छात्र अपना Admit Card Download कर सकते हैं

Preliminary Examination – यह IBPS PO चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। इस चरण में आईबीपीएस छात्रों के लिए एक Online Exam Conduct करवाता है, जिसकी अवधि 1 घंटा होती है। इस Online Exam में तीन अलग-अलग Subjects से 100 Objective Type Questions पूछे जाते हैं।

प्रत्येक सही Answer के लिए छात्रों को एक अंक मिलता है तथा प्रत्येक गलत Answer के लिए 0.25 अंक Negative Marking के रूप में काटा जाता है। IBPS PO एग्जाम के अगले चरण में Qualify करने के लिए प्रत्येक Subject में Cut-off Clear करना आवश्यक है।

SubjectsNo. Of QuestionsMaximum Marks
English Language3030
Numerical Ability3535
Reasoning Ability3535
Total100100

Main Exam – Preliminary Exam में Shortlisted छात्रों को आईबीपीएस द्वारा Main Exam के लिए बुलाया जाता है। IBPS PO Main Exam में छात्रों को Descriptive Question Paper भी हल करना होता है।

छात्रों को 25 अंक का एक निबंध(Essay) और एक पत्र(Latter) भी लिखना होता है, जिसके लिए छात्रों को 30 मिनट का समय मिलता है। निबंध और पत्र लेखन भी छात्र-छात्राओं को Online ही लिखना होता है, जिसके लिए छात्र-छात्राएं Keyboard का प्रयोग कर सकते हैं।

इस Exam में प्रत्येक Wrong Answer के लिए 0.25 Marks Negative Marking के रूप में काटे जाते हैं।

Name of TestNo. Of QuestionsMaximum MarksExam Duration(in Minute)
Reasoning and Computer Aptitude456060
English Language354040
Data Analysis and interpretation356045
General, Economy/Banking Awareness404035
Total155200180 minutes
English Language( Letter & Essay Writing)22530

IBPS Interview

IBPS PO Main Exam में पास होने वाले छात्रों को आईबीपीएस द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। IBPS PO इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस चरण में Qualify करने के लिए 40% मार्क्स लाने होते हैं। SC/ST/OBC/PWD वर्ग के छात्रों के लिए Qualifying Marks 35% निर्धारित किए गए हैं।

Final Selection

IBPS Main Exam और Interview में प्राप्त अंकों के आधार पर Final Selection किया जाता है। आईबीपीएस द्वारा Interview Process के बाद चयनित छात्रों की एक Merit List जारी की जाती है। चयनित छात्रों को उनकी पसंद के बैंक में ज्वाइन करने के लिए Joining Latter दे दिया जाता है।

IBPS बैंक पी.ओ सिलेबस (Syllabus of IBPS PO)

Syllabus of bank PO में हर बार थोड़ा बहुत परिवर्तन रहता है। IBPS PO 2020 के लिए आईबीपीएस द्वारा जारी Syllabus हम बता रहे हैं।

IBPS PO Prelims Exam Syllabus

EnglishQuantitative AbilityReasoning
Reading ComprehensionProfit and LossLogical Reasoning
Cloze TestSimplificationAlphanumeric Series
Fill in the blanksMixtures & AllegationsRanking/Direction/Alphabet Test
Multiple meaning / Error SpottingSimple Interest, Compound
Interest & Surds,Indices
Data Sufficiency
Paragraph CompletionWork & TimeCoded Inequalities
MiscellaneousTime & DistanceSeating Arrangement
Para jumblesMensuration- Cylinder, Cone, SpherePuzzle
Data InterpretationTabulation
Ratio & Proportion, PercentageSyllogism
Number SystemsBlood Relation
Sequence & SeriesInput Output
Probability, Permutation & CombinationCoding Decoding

IBPS PO Mains Exam Syllabus

Quantitative Aptitude
Syllabus
General Awareness
Syllabus
ReasoningComputerEnglish
SimplificationCurrent AffairsVerbal ReasoningInternetReading Comprehension
AverageGeneral KnowledgeSyllogismMemoryVocabulary
RatioStatic AwarenessCircular seating ArrangementKeyboard ShortcutsGrammar
PercentageFinancial AwarenessLinear seating ArrangementComputer AbbreviationVerbal Ability
Profit & LossDouble LineupMicrosoft Office
Problems Of AgesSchedulingComputer Hardware
Quadratic EquationInput OutputComputer Software
Mensuration and GeometryBlood RelationsOperating System
Data InterpretationDirections and DistancesNetworking
PercentageOrdering and RankingComputer Fundamentals / Terminologies
Number SeriesData Sufficiency
Speed, Time and DistanceCoding and Decoding
Time and WorkCode Inequalities
Number System
Data Sufficiency
Linear Equation
Permutation & Combination
Probability
Mixture and Allegations

IBPS PO की सैलरी

Bank PO Salary जानने से पहले यह समझ लीजिए कि बैंक कर्मचारियों की सैलरी सातवें वेतन आयोग(7th Pay Commission) के अनुसार तय नहीं की जाती है। बैंक कर्मचारियों की सैलरी Bipartite Settlement से तय होती है।

Basic Pay of IBPS PO23,700
Special Allowance1,836.75
DA10,163.63
CCA870
Total(Without HRA)36,570.38
HRA2,133.00
Gross With HRA38,703.38
IBPS PO Salary Structure

आशा है की “Bank PO क्या होता है” इससे संबंधित आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिली हो तो आप Comment Box में हमसे पूछ सकते है। बैंक पी.ओ. की नौकरी के लिए आपको “Best Of Luck”।

error: Content is protected !!