यकीन मानिये Computer में Screenshot या Laptop में Screenshot लेना उतना ही आसान है जितना स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेना। बस Keyboard में कुछ Shortcut Keys प्रेस कीजिये और आपका स्क्रीनशॉट तैयार है।

ViaHindi में आपका स्वागत है, इस आर्टिकल में हम Step-by-Step कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना सीखने वाले है, चाहे वो फिर Windows 7 में Screenshot लेना हो या Windows 10 और या Windows 8 में Screenshot लेना हो।
Laptop/Computer में Screenshot
Laptop/Computer में आप Screenshot दो तरह से ले सकते है, एक “Print Scr” बटन की मदद से और दूसरा “Snipping Tool” की सहायता से| दोनों ही तरीके Windows 7/8/10 सब में काम करते है| हालाँकि Windows 7 में Screenshot Automatically सेव नहीं होता, आपको “Paint” या किसी अन्य फोटो एडिटिंग प्रोग्राम की सहायता से Save करना पड़ता है।
Computer में Screenshot का Shortcut Key
- पूरी Screen का Screenshot लेने के लिए Print Scr बटन या Windows+Print Scr बटन दबाये।
- Windows 7 के लिए Paint Program खोले और Ctrl+V बटन दबाकर Screenshot Paste कर दे और फिर उसे Save कर ले।
- Windows 8 और Windows 10 में Screenshot Automatically सेव हो जाता है। आपको Screenshot, Pictures library में Screenshots फोल्डर में मिल जायेगा।
Alt+Print Scr बटन Press करने पर आपको पूरी screen का Screenshot नहीं मिलेगा, बल्कि जो विंडो फ़िलहाल Active है सिर्फ उसी विंडो का Screenshot Capture होगा।
Computer में Snipping Tool से Screenshot
Snipping Tool की मदद से आप बजाये पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉटलेने के, जिस हिस्से का Screenshot लेना चाहते है उस हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते है, एक बार स्क्रीनशॉट लेने के बाद बहुत ही आसानी से उसे save भी कर सकते है।

- सबसे पहले “Start” बटन press करे और “Snipping Tool” टाइप करके सर्च करे, स्निप्पिंग टूल मिलने पर उसे ओपन करे।
- Snipping Tool खुलने पर “New” पर क्लिक करे।
- Screen के जिस हिस्से का आपको screenshot लेना है वहाँ माउस पॉइंटर को लेजाए, अब माउस ले लेफ्ट बटन(Left Click) को दबाये रखे और जितना स्क्रीनशॉट लेना है वहाँ तक Drag करे।
- माउस का बटन छोड़ने पर Screenshot capture हो जायेगा, अब आप “Save As” पर click करके इसे save कर लीजिये। आप चाहे तो इसे edit भी कर सकते है।
Chrome Browser में Screenshot कैसे ले
वैसे तो आप Print Scr बटन या Snipping Tool की मदद से Chrome Browser का screenshot ले सकते है, लेकिन chrome में extension install करके भी आप Screenshot प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप Awesome Screenshot Chrome Extension का यूज़ कर सकते है।
macOS में Screenshot कैसे ले
mac Operating System या एप्पल mac OS में screenshot के लिए Command key के साथ shift+3 press करे। इससे पूरी screen का Screenshot capture हो जायेगा । अगर पूरी स्क्रीन का screenshot नहीं लेना चाहते है तो command के साथ Shift+4 बटन दबाये, इसके बाद जिस हिस्से का Screenshot लेना वो हिस्सा सेलेक्ट कर ले।
Computer Screenshot को Print कैसे करे
- सबसे पहले screenshot को “Photo Viewer” प्रोग्राम में ओपन कर ले या आसान भाषा में स्क्रीनशॉट को ओपन कर ले।
- अब Ctrl+P key दबाकर Screenshot Print कर ले।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको समझ आ गया होगा की “कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट” या “Laptop में Screenshot” कैसे लिए जाता है। अगर आपको अपने Computer में screenshot लेने में कुछ प्रॉब्लम हो रही है तो आप अपनी प्रॉब्लम कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है, मुझे आपकी प्रॉब्लम solve करने में ख़ुशी होगी।
अगर information अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर करे। कंप्यूटर के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए आप मेरी अन्य पोस्ट पढ़ सकते है।
Related Articles