Skip to content

इंडियन नेवी कैसे जॉइन करे । योग्यता, Age, सैलेरी, Exam

indian navy kaise join kare

इंडियन नेवी कैसे जॉइन करें?
क्या योग्यता होनी चाहिए और कितनी होती है सैलरी?

आपके सारे प्रश्नों का जवाब मिलेगा इस आर्टिकल में। नमस्कार दोस्तों Via Hindi में आपका स्वागत है आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप भारतीय नौसेना में भर्ती हो सकते हैं अथवा इंडियन नेवी ज्वाइन करने के लिए आपमें क्या योग्यता होनी चाहिए और आपको कौनसे exam देने होंगे।

यह भी पढ़े : इंडियन नेवी में महिलाये कैसे ज्वाइन करे ?

इंडियन नेवी कैसे जॉइन करें

indian navy kaise join kare

इंडियन नेवी ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको vacancy आने पर Indian Navy की official वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

इंडियन नेवी में आप ऑफिसर लेवल या सेलर लेवल दोनों में से किसी को भी अपनी योग्यता अनुसार Join कर सकते हैं 12th पास वाले अभ्यार्थी सेलर के तौर पर ज्वाइन कर कर सकते हैं और अगर आप NDA एग्जाम पास कर लेते हैं तो ऑफिसर के तौर पर भी ज्वाइन कर सकते हैं ऑफिसर लेवल ज्वाइन करने के लिए आपको इंटरव्यू से गुजरना पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ AA और SSR पोस्ट में अभ्यार्थी को इंटरव्यू से नहीं गुजरना पड़ता। आज इस पोस्ट में हम AA ,MR और SSR के बारे में बात करेंगे।

यह भी पढ़े: इंडियन नेवी में Officer कैसे बने?

इंडियन नेवी AA ,SSR और MR क्या है

  • AA:- AA का फुल फॉर्म होता है Artificer Apprentices, इसके अंतर्गत टेक्निकल पोस्ट पर भर्ती होती है AA के अंतर्गत आपको टेक्निकल कार्य करने होंगे, जैसे कंप्यूटर और एडवांस रेडियो, डीजल और गैस टरबाइन, स्टीम पावर मशीनरी, गाइडेड मिसाइल आदि पर आपको ड्यूटी करनी होती है।

विस्तार में: नौसेना में AA क्या होता है?

  • SSR: SSR का मतलब होता है सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट। AA की तरह यह भी सेलर पोस्ट के अंतर्गत आती है SSR में non-technical कार्य होता है इसमें कैंडिडेट को जनरल ड्यूटी दी जाती है लेकिन SSR में Candidates को उच्च तकनीकी कार्य भी दिए जाते हैं और उच्च तकनीकी ट्रेनिंग भी दी जाती है।

विस्तार में: नौसेना में SSR क्या होता है?

  • MR: MR का मतलब होता है मैट्रिक रिक्रूट, इसमें 10th पास अभ्यर्थी भी इंडियन नेवी का हिस्सा बन सकते हैं, इसके अंतर्गत chief, steward, hyginist आदि पोस्ट आती है।

विस्तार में: नौसेना में MR क्या होता है?

इंडियन नेवी वेतन (Indian Navy salary)

इंडियन नेवी में आपका वेतन कई चीज़ो पर निर्भर करता है जैसे आपकी रेंक क्या है, आप किस ब्रांच में है, आपको सर्विस में कितना समय हो गया। निचे दोनों ग्रुप्स AA और SSR का वेतन रेंक के हिसाब से दर्शाया गया है। ट्रेनिंग के दौरान सभी नौसेनिकों को 14,600 रु प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।

इंडियन नेवी AA वेतन (Indian Navy Artificer Apprentices Salary)

RANKLevelPay in Pay Band(Rs.)MSP(Rs.)
Apprentice321700-691005200
Artificer V321700-691005200
Artificer IV425500-811005200
Art III – I529200-923005200
Chief/Art635400-1124005200
MCPO II744900-1424005200
MCPO I847600-1511005200

इंडियन नेवी SSR वेतन (Indian Navy SSR Salary)

RANKLevelPay in Pay Band(Rs.)MSP(Rs.)
Seaman II321700-691005200
Seaman I321700-691005200
Leading Seaman425500-811005200
Petty Officer529200-923005200
Chief Petty Officer635400-1124005200
MCPO II744900-1424005200
MCPO I847600-1511005200

इंडियन नेवी AA, SSR योग्यता (Navy AA, SSR Eligibility) :

इंडियन नेवी में SSR और AA के लिए Eligibility Criteria लगभग समान है। दोनों में 10+2 उतीर्ण होना चाहिए एवं आयु सीमा भी समान ही है।

नेवी SSR के लिए योग्यत (Navy SSR Qualification)

  1. अभ्यर्थी को किसी राज्य/केंद्र से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th में उतीर्ण होना चाहिए। 12th में math और physics subject जरूरी है और इनके साथ chemistry/biology/computer Science में से कोई एक subject भी होना चाहिए।
  2. अभ्यर्थी शारीरिक और मानशिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।
  3. अभ्यर्थी की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।
  4. शारीरिक ऊँचाई न्यूनतम 157 से.मी. होनी चाहिए। एवं छाती का फुलाव कम से कम 5 cms होना चाहिए।
  5. कान में कोई इन्फेक्शन नही होना चाहिए ।
  6. कोई ह्रदय रोग नही होना चाहिए तथा Knock-Knees, Flat-Foot भी नही होने चाहिए।

नेवी AA के लिए योग्यत (Navy AA Qualification)

  1. 12th किसी राज्य या केंद्र से मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60% अंको से उतीर्ण की हुई हो। 12th में math और physics subject जरूरी है और इनके साथ chemistry/biology/computer Science में से कोई एक subject भी होना चाहिए।
  2. अभ्यर्थी शारीरिक और मानशिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।
  3. अभ्यर्थी की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।
  4. शारीरिक ऊँचाई न्यूनतम 157 से.मी. होनी चाहिए। एवं छाती का फुलाव कम से कम 5 cms होना चाहिए।
  5. कान में कोई इन्फेक्शन नही होना चाहिए ।
  6. कोई ह्रदय रोग नही होना चाहिए तथा Knock-Knees, Flat-Foot भी नही होने चाहिए।

इंडियन नेवी परीक्षा सिलेबस (Indian Navy Exam Syllabus)

AA और SSR , दोनों का Exam Syllabus समान ही है, दोनों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाते है। अगर आपने 12th कक्षा में अच्छी तरह पढ़ाई की हुई है तो इंडियन नेवी का सिलेबस पढ़ने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी, जनरल अवेयरनेस के लिए आप कोचिंग या ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते है।

आपके कुछ प्रश्न:

Q. इंडियन नेवी में कितना हाइट चाहिए?
A . इंडियन नेवी में पुरुषो के लिए न्यूनतम 157 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Q . इंडियन नेवी परीक्षा में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?
A . इंडियन नेवी परीक्षा में Math, Science, English और General Awareness विषयो से प्रश्न पूछे जाते है ।

Q . इंडियन नेवी में क्या काम होता है?
A . इंडियन नेवी देश को समुन्द्र एवं जल मार्ग से होने वाले आक्रमणों से बचाती है ।

Q .नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?
A.भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसंबर को मनाया जाता है।

आप नेवी में ज्वाइन या भर्ती होने से सम्बंधित अपने प्रश्न Comment Box में पूछ सकते है, हम आपके प्रशनो का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। आशा करते है की भारतीय नेवी कैसे ज्वाइन करे, इस सन्दर्भ में आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी।