Skip to content

नेवी AA क्या है? Artificer Apprentice कैसे ज्वाइन करे।

indian navy AA kya hai

इंडियन नेवी में AA क्या होता है?
इंडियन नेवी में Artificer Apprentice कैसे Join करे?
नेवी AA का सिलेक्शन कैसे होता है?

Artificer Apprentice से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी आपको इस आर्टिकल में। नमस्कार दोस्तों Via Hindi में आपका स्वागत है, इस आर्टिकल में हम इंडियन नेवी AA के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

इंडियन नेवी AA क्या है?

इंडियन नेवी में सेलर पद पर कई भर्तियां निकलती है, जैसे SSR, MR। इनमें से एक होता है AA, इसका मतलब होता है आर्टिफिशियल अप्रेंटिस। इसे इंडियन नेवी का “X ग्रुप” कहा जाता है। जो अभ्यर्थी सेना में टेक्निकल विभाग ज्वाइन करना चाहते हैं उनके लिए आर्टिफीसर अप्रेंटिस शत प्रतिशत सही है क्योंकि AA इंडियन नेवी में एक टेक्निकल जॉब है।

यह भी पढ़े: इंडियन नेवी कैसे Join करे?

नेवी में AA के कार्य (AA work in Indian Navy)

Artificial apprentice के तौर पर नौसैनिक को हाईली टेक्निकल कार्य करने होते हैं और इसके लिए नौसैनिक को उत्तम टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है। एक आर्टिफीसर को वाष्प ऊर्जा वाली मशीनरी, डीजल और गैस टरबाइन, निर्देशित मिसाइल, स्वत: नियंत्रित होने वाले हथियार, सेंसर, कंप्यूटर और एडवांस रेडियो, और इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स को संभालना होता है।

यह भी पढ़े : इंडियन नेवी में महिलाये कैसे ज्वाइन करे ?

नेवी AA कैसे बने ( How Become Artificer Apprentice)

इंडियन नेवी द्वारा AA की वैकेंसी प्रतिवर्ष दो बार रिलीज की जाती है अगर आप AA के लिए योग्य हैं तो आपको इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इसके बाद विभिन्न चरणों से गुजर कर आप एक नौसेना के आर्टिफीसर अप्रेंटिस बन सकते हैं।

नेवी AA योग्यता (Artificer Apprentice Eligibility)

AA लिए अप्लाई करने से पूर्व यह देख लेना आवश्यक है कि आप इस पद के लिए योग्य है या नहीं।

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  1. अभ्यार्थी केंद्र या राज्य मान्य बोर्ड से 12th उत्तीर्ण हो।
  2. 12th में गणित और फिजिक्स मुख्य विषयों के साथ-साथ केमिस्ट्री या बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय और हो।
  3. 12th में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हो।

आयु सीमा(Age Limit)

Artificer Apprentice बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 20 वर्ष होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता(Physical Eligibility)

  1. अभ्यर्थी की ऊंचाई(Height) न्यूनतम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  2. छाती का फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  3. कोई हृदय रोग नहीं होना चाहिए।
  4. कान में कोई इंफेक्शन नहीं होना चाहिए (मेडिकल परीक्षा देने से पूर्व कान साफ जरूर करवाएं)
  5. Knock-Knees एवं Flat-Foot नहीं होने चाहिए।
  6. आँखो के रंग की पहचान के मानदंड CP 11 होने चाहिए, एवं बिना चश्मे के बेहतर आँखें 6/12 व मंद आँखे 6/12 तथा चश्मे के साथ बेहतर आँखें 6/9 व मंद आँखें 6/12।

यह भी पढ़े: नेवी SSR क्या है

नेवी AA का Syllabus

नेवी AA का फॉर्म भरने के बाद, सर्वप्रथम लिखित परीक्षा होती है। इस परीक्षा में चार विषयों English,Science, Math एवं General Awareness से प्रश्न पूछे जाते है। अभ्यर्थी को चारो विषयों में पास होना अनिवार्य है।

English पाठ्यक्रम: Passage, Preposition, Correction of sentences, Change active to passive/ passive to active voice, Change direct to indirect/indirect to direct, Verbs/Tense/Non-Finites, Punctuation, Substituting phrasal verbs for expression, Synonyms, and Antonyms, Meanings of difficult words, Use of adjective, Compound preposition, Determiners (use of a, the, any, etc), Use of pronouns

Science पाठ्यक्रम: Physical World and Measurement, Kinematics, Laws of Motion, Work, Energy and Power, Motion, System of Particles, and Rigid Body/ Gravitation, Mechanics of Solids and Fluids, Heat Thermodynamics, Oscillations, Waves, Electrostatics, Current Electricity, Magnetic Effect of Current and magnetism, Electromagnetic Induction and Alternating Current, Electromagnetic Waves, Optics, Dual Nature of Matter and Radiations, Atomic Nucleus/ Solid and Semi-Conductor Devices, Principles of Communication, Metals and Non-Metals, Organic Chemistry, Food, Nutrition and Health, Physiology and Human Diseases, Computer Science

Math पाठ्यक्रम: Relations and Functions, Logarithms, Complex Numbers, Quadratics Equations, Sequences and Series, Trigonometry, Cartesian System of Rectangular Coordinates, Straight Lines Family of Straight Lines, Circles, Conic Section, Permutations and Combinations, Vectors, Exponential and Logarithmic Series, Sets and Set Theory, Statistics, Introduction to Three Dimensional Geometry, Probability Function, Limits and Continuity, Differentiation, Applications of Derivatives, Indefinite Integrals Binomial Theorem, Matrices, Determinants, Definite Integrals

General Awareness पाठ्यक्रम: Culture and Religion, Geography: Soil, Rivers, Mountains, Ports, Inland Harbours, Freedom Movement, Sports: Championships/ Winners/ Terms/ No of Players, Defence, Wars and Neighbours, Current Affairs, Important National Facts about India Heritage, Arts, Dance, History, National-Languages, Bird, Animal, Song, Flag, Monuments, Capitals & Currencies, Common Names, Full forms and Abbreviations, Discoveries, Diseases and Nutrition, Award and Authors, Eminent Personalities, Spatial, Numerical, Reasoning & Associative Ability, Sequences, Spellings Unscrambling, Coding and Decoding.

नेवी AA शारीरिक, मेडिकल टेस्ट (AA Physical and Medical Test)

लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभियर्थियों को शारीरिक टेस्ट(Physical Test) के लिए बुलाया जाता है। शारीरिक टेस्ट में –

  • 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरा करनी होती है।
  • 20 उठक बैठक एवं 10 पुश अप्स

जो कैंडिडेट शारीरिक परीक्षा में पास हो जाते है उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुला लिया जाता है। मेडिकल टेस्ट में आँख, कान, हाथ पैर, सारे शरीर की जाँच होती है, इसके बारे में ऊपर फिजिकल Eligibility में बता दिया गया है। Physical, Medical, में पास होने के बाद नौसेना द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाती है तथा चयनित candidates को ट्रेनिंग के लिए बुला लिया जाता है।

नेवी AA सैलरी (Indian Navy AA Salary)

ट्रेनिंग के दौरान Candidates को 14,600 रु की सैलरी दी जाती है। AA नौसैनिक को सैलरी रैंक,ब्रांच के हिसाब से मिलती, रैंक के हिसाब से Artificer Apprentice नौसैनिक की सैलरी –

RANKLevelPay in Pay Band(Rs.)MSP(Rs.)
Apprentice321700-691005200
Artificer V321700-691005200
Artificer IV425500-811005200
Art III – I529200-923005200
Chief/Art635400-1124005200
MCPO II744900-1424005200
MCPO I847600-1511005200

इंडियन नेवी सेलर क्या होता है

नेवी सेलर का मतलब होता है नाविक, और नाविक भारतीय नेवी के सिपाही होते है। सेलर का कार्य मशीनों और हथियारों का रखरखाव होता है। नेवी AA या Navy SSR के द्वारा ज्वाइन करने पर, ट्रेनिंग के बाद आप एक नाविक या सेलर कहलायेंगे।

दोस्तों, आशा करता हूँ नेवी AA से जुड़ी जानकारी आपको मिल गयी होगी। आप अपने प्रश्न Comment करके पूछ सकते है, इसी तरह नेवी,आर्मी, वायु सेना आदि से जुड़ी जानकारी के लिए ViaHindi को बुकमार्क करके रखे।