
हर साल लाखों अभ्यर्थी नेवी एसएसआर के लिए परीक्षा देते हैं और कुछ हजार ही इंडियन Navy SSR में सिलेक्ट हो पाते हैं 12वीं के बाद नेवी एसएसआर ज्वाइन करके आप दुनिया की सबसे ताकतवर नेवी में से एक “इंडियन नेवी” का हिस्सा बन सकते हैं।
Table of Contents
Navy SSR क्या है
नेवी एसएसआर का मतलब सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट होता है, हिंदी में इसे वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती कहते हैं। एसएसआर के द्वारा अभ्यर्थी नेवी में सेलर(नाविक) बन सकते हैं, नाविक इंडियन नेवी के सिपाही होते हैं। एसएसआर में मुख्यतः नॉन टेक्निकल पोस्ट पर भर्ती होती है। लेकिन ट्रेनिंग में इन्हे उच्च स्तर तक प्रशिक्षित किया जाता है, इसके अलावा हथियारों को चलना और संभालना दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।
Navy SSR का क्या कार्य होता है
22 सप्ताह की Training के बाद नाविकों को अपनी ब्रांच या ट्रेड के अनुसार काम करना होता है। Sailors को आवश्यकता के अनुसार ट्रेड्स जैसे, इलेक्ट्रिकल, Communication, Logistics, इंजीनियरिंग, Seaman, Aviation और मेडिकल आदि ब्रांचेज दी जाती है।
Sailors का काम उनकी ब्रांच या ट्रेड के अनुसार होता है। जैसे Logistics ब्रांच में सेलर को स्टोर सम्बंधित काम करना होता है। Seaman ब्रांच में जहाज और जहाज के उपकरणों का रखरखाव, इंजीनियरिंग ब्रांच में जहाज के इंजन और इससे सम्बंधित कार्य, Communication ब्रांच में Communication उपकरणों का रखरखाव। इन सभी ब्रांचेज में कई तरह के काम होते है, सेलर को कोई भी काम मिल सकता है।
Navy SSR की सैलरी(Salary) कितनी होती है
नेवी एसएसआर सेलर को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रूपए का वेतन दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स के अंतर्गत Level 3 के अनुसार 21,700 रूपए से 69,000 रूपए तक का वेतन दिया जाता है, इस दौरान सेलर का DA 5200-/- होता है।
RANK | Level | Pay in Pay Band(Rs.) | MSP(Rs.) |
Seaman II | 3 | 21700-69100 | 5200 |
Seaman I | 3 | 21700-69100 | 5200 |
Leading Seaman | 4 | 25500-81100 | 5200 |
Petty Officer | 5 | 29200-92300 | 5200 |
Chief Petty Officer | 6 | 35400-112400 | 5200 |
MCPO II | 7 | 44900-142400 | 5200 |
MCPO I | 8 | 47600-151100 | 5200 |
Navy SSR फॉर्म कैसे भरे
- नेवी एसएसआर का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ज्वाइन इंडियन नेवी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

- यहां पर वैकेंसी और अपनी एजुकेशनल योग्यता के अनुसार आप फॉर्म भर सकते हैं।
- फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन ही 215 रूपए फॉर्म फीस भरनी होती है SC/ ST के लिए यह माफ होती है।
Category | Fees |
---|---|
General/ OBC | 215 रूपए |
SC/ ST | – |
Navy SSR के लिए योग्यता (Qualification) क्या होनी चाहिए
- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए।
- 12वीं में Math और Physics अनिवार्य है, इन दोनों विषयों के साथ केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस से कम से कम एक विषय और होना चाहिए।
- अभ्यर्थी की आयु 17 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- शारीरिक ऊँचाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ होना चाहिए।
Navy SSR जोइनिंग प्रक्रिया क्या है
नेवी SSR जॉइन करने के लिए आपको चार चरणों से गुजरना होता है।-
- Written Exam
- Physical Exam
- Medical Exam
- Merit List
नेवी SSR लिखित परीक्षा
नेवी SSR लिखित परीक्षा ऑनलाइन होती है प्रश्न उत्तर Objective टाइप के होते हैं, आपको सारे प्रश्नों के जवाब कंप्यूटर पर देने होते हैं, कुल मिलाकर 100 प्रश्न 100 नंबर के होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 नंबर तथा 100 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है।
कुल प्रश्नों की संख्या | 100 |
कुल Marks | 100 |
कुल समय | 60 मिनट |
Navy SSR Exam Syllabus क्या है
नेवी एसएसआर एग्जाम में आपको चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे वह है English, Math, Science और General Knowledge. आपको हर विषय में पास होना जरुरी है, अच्छी बात यह है कि Math और Science आपकी 12 वीं स्तर की ही होती है
Math Syllabus |
---|
Relations and Functions, Logarithms, Complex Numbers, Quadratics Equations, Sequences and Series, Trigonometry, Cartesian System of Rectangular Coordinates, Straight Lines Family of Straight Lines, Circles, Conic Section, Permutations and Combinations, Vectors, Exponential and Logarithmic Series, Sets and Set Theory, Statistics, Introduction to Three Dimensional Geometry, Probability Function, Limits and Continuity, Differentiation, Applications of Derivatives, Indefinite Integrals Binomial Theorem, Matrices, Determinants, Definite Integrals |
Science Syllabus |
---|
Physical World and Measurement, Kinematics, Laws of Motion, Work, Energy and Power, Motion, System of Particles, and Rigid Body/ Gravitation, Mechanics of Solids and Fluids, Heat Thermodynamics, Oscillations, Waves, Electrostatics, Current Electricity, Magnetic Effect of Current and magnetism, Electromagnetic Induction and Alternating Current, Electromagnetic Waves, Optics, Dual Nature of Matter and Radiations, Atomic Nucleus/ Solid and Semi-Conductor Devices, Principles of Communication, Metals and Non-Metals, Organic Chemistry, Food, Nutrition and Health, Physiology and Human Diseases, Computer Science |
English Syllabus |
---|
Passage, Preposition, Correction of sentences, Change active to passive/ passive to active voice, Change direct to indirect/indirect to direct, Verbs/Tense/Non-Finites, Punctuation, Substituting phrasal verbs for expression, Synonyms, and Antonyms, Meanings of difficult words, Use of adjective, Compound preposition, Determiners (use of a, the, any, etc), Use of pronouns |
General Awareness Syllabus |
---|
Culture and Religion, Geography: Soil, Rivers, Mountains, Ports, Inland Harbours, Freedom Movement, Sports: Championships/ Winners/ Terms/ No of Players, Defence, Wars and Neighbours, Current Affairs, Important National Facts about India Heritage, Arts, Dance, History, National-Languages, Bird, Animal, Song, Flag, Monuments, Capitals & Currencies, Common Names, Full forms and Abbreviations, Discoveries, Diseases and Nutrition, Award and Authors, Eminent Personalities, Spatial, Numerical, Reasoning & Associative Ability, Sequences, Spellings Unscrambling, Coding and Decoding. |
नेवी SSR Exam की तैयारी कैसे करे
Math और Science आपके 12वीं के स्तर की होती है, क्योंकि 12वीं में आपने यह सब कुछ पढ़ा है तो इनको समझने में आपको ज्यादा समस्या नहीं आएगी, English और GA के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग ले सकते हैं।
- पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करते रहें।
- पढ़ने का एक टाइम टेबल बनाएं और पूरी लगन से इसका पालन करें।
- अपने खुद के नोट्स बनाएं इससे रिवीजन में आसानी होती है।
- सवालों की प्रैक्टिस ज्यादा करें।
- ऑनलाइन मॉक टेस्ट जरूर दें इससे आपको एग्जाम का अनुभव होगा।
यह भी पढ़े: Navy AA क्या है
नेवी SSR Physical टेस्ट में क्या होता है
नेवी एसएसआर का फिजिकल टेस्ट काफी आसान होता है। इसमें आपको 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होती है, तथा 20 उठक बैठक और 10 पुश अप्स करने होते हैं।
फिजिकल टेस्ट | मानदंड |
---|---|
1600 मीटर दौड़ | 7 मिनट में |
उठक बैठक | 20 |
पुश अप्स | 10 |
फिजिकल एग्जाम के बाद आपका मेडिकल एग्जाम होता है।
नेवी SSR Medical टेस्ट में क्या होता है
- मेडिकल एग्जाम में आपके शरीर की जांच की जाती है जैसे शारीरिक ऊंचाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- छाती का पुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- आपके कानों और दांतों की जांच की जाती है, इसलिए मेडिकल एग्जाम देने से पहले कानो और दांतों की अच्छी तरह से सफाई करवा ले।
- मेडिकल एग्जाम में आपकी आंखों की भी जांच होती है।
बिना चश्मे के आँखें | मानदंड |
---|---|
अच्छी आँखें | 6/6 |
ख़राब आँखे | 6/9 |
चश्मे के साथ आँखे | मानदंड |
---|---|
अच्छी आँखें | 6/6 |
ख़राब आँखे | 6/6 |
अगर आप मेडिकल एग्जाम में Temporary Unfit कर दिए जाते हो तो आप स्पेशलिस्ट रिव्यू के लिए मांग कर सकते हो। आपको 21 दिन के अंदर Specified मिलिट्री हॉस्पिटल से मेडिकल एग्जाम देना होगा। अगर इस बार भी अनफिट कर दिए जाते हैं तो आपको मेडिकल एग्जाम में फेल कर दिया जाता है।
नेवी SSR मेरिट लिस्ट
लिखित परीक्षा,फिजिकल परीक्षा,मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम होता है तो आपको INS Chilka में ट्रेनिंग के लिए बुला लिया जाता है। ट्रेनिंग से पहले एक बार फिर आपका आखरी बार मेडिकल टेस्ट होता है, इसमें Unfit पाए जाने पर आपको ट्रेनिंग के लिए नहीं लिया जाता।
Navy SSR ट्रेनिंग कैसे होती है
- सभी सेलर्स नाविकों की ट्रेनिंग INS CHILKA, ओडिशा में होती है, ऑफिसर की ट्रेनिंग EZHIMALA (INA), केरल में होती है आईएनएस चिल्का में आपकी ट्रेनिंग लगभग 22 सप्ताह तक चलती है ट्रेनिंग के दौरान आपको सिखाया जाता है –
- शारीरिक परीक्षण।
- जहाजों के बारे में प्रशिक्षण।
- हथियारों के रखरखाव और उन्हें चलाना।
- अच्छा व्यवहार और अनुशासन।
- तैराकी।
- और नेवी के लिए जरूरी हर चीज सिखाई जाती है, ट्रेनिंग के दौरान सिखाई जाने वाली यह सारी चीजें आपके सर्विस पीरियड में बहुत काम आती है।
नेवी एसएसआर में मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते
- ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के बाद सर्विस में भी यूनिफॉर्म और पढ़ने के लिए किताबें दी जाती हैं।
- सेलर्स और उनके परिवार जनों को साल में एक बार मुफ्त रेल यात्रा और कुछ अवसरों पर हवाई यात्रा कि रियायत दी जाती है।
- मुफ्त आवास।
- बच्चों की शिक्षा के लिए भत्ता।
- घर के किराए के लिए भत्ता।
- 60 दिनों की वार्षिक और 30 दिनों की आकस्मिक छुट्टी।
अगर आप भी नेवी SSR join करना चाहते है तो मुझे Comment Box में जरूर बताये।
यह भी पढ़े: इंडियन नेवी कैसे जॉइन करे
आशा है आपको Navy SSR से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी, SSR से जुड़ा अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है। इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए ViaHindi पर विजिट करते रहे। धन्यवाद!