रीट (REET) क्या है
REET = Rajasthan Eligibility Exam for Teachers (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा)
राजस्थान राज्य में तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट परीक्षा पास करने के बाद आप राजस्थान राज्य में थर्ड ग्रेड टीचर की सरकारी नौकरी पा सकते हैं। रीट का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर करवाता है।
रीट परीक्षा पास करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी मान्यता 3 साल तक रहती है। रीट की परीक्षा को शैक्षणिक योग्यता तथा अध्यापन स्तर के आधार पर दो Levels में विभाजित किया गया है।
REET के level 1 और level 2 क्या है ?
Level 1 – यदि आपके पास राजस्थान से बीएसटीसी (BSTC) या हरियाणा से जेबीटी (JBT) का डिप्लोमा है, तो आप रीट परीक्षा के Level 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस Level के अंतर्गत आने वाले अध्यापक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें प्राइमरी अध्यापक ( Primary Teacher ) कहा जाता है।
Level 2 – रीट परीक्षा का Level 2 B.Ed. कर चुके उम्मीदवारों के लिए होता है। Level 2 में आने वाले अध्यापक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें अपर प्राइमरी टीचर (Upper Primary Teacher) कहा जाता है।
शैक्षणिक योग्यताएं
कक्षा 1 से 5 ( Level 1 ) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
अथवा
उम्मीदवार न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण होना चाहिए। डिप्लोमा की मान्यता और मानक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद विनियम 2002 के अनुसार होना चाहिए।
अथवा
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र के 4 वर्षीय स्नातक (B.El.Ed.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम साल में अध्ययनरत होना चाहिए।
अथवा
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
अथवा
स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) में उत्तीर्ण होना चाहिए।
कक्षा 6 से 8 ( Level 2 ) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं
उम्मीदवार का स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा के 2 वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
अथवा
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बीएड (B.Ed.) उत्तीर्ण या B.Ed. के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
अथवा
उम्मीदवार न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक (B.Ed.) में NCTE ( राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ) के अनुसार उत्तीर्ण होना चाहिए।
अथवा
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं किया हुआ हो एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.El.Ed.) में या तो उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो।
अथवा
उम्मीदवार का 50% अंकों के साथ 12 वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए एवं 4 वर्षीय B.A. / B.Sc.Ed. या B.A.Ed. / B.Sc.Ed. में या तो उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
अथवा
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं 1 वर्षीय B.Ed. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या B.Ed. (विशेष शिक्षा) कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो।
रीट (REET) 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि – दिनांक 11.01.2021 से दिनांक 08.02.2021 तक
परीक्षा तिथि
दिनांक 25.04.2021 (रविवार)
परीक्षा समय
Level 2 :- प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।
Level 1 :- दोपहर 2:30 बजे से सायं 5 बजे तक।
परीक्षा शुल्क
Level 1 या Level 2 (केवल एक परीक्षा) हेतु :- रूपए 550/-
Level 1 तथा Level 2 (दोनों परीक्षाओं) हेतु :- रूपए 750/-
नोट:- परीक्षा शुल्क का भुगतान निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग अथवा ई-मित्र आदि से किया जा सकता है।
रीट – 2021 पेपर का पैटर्न
कक्षा 1 से 5 ( Level 1 )

कक्षा 6 से 8 ( Level 2 )
