Skip to content

SSC MTS 2021 Notification: योग्यता, Syllabus, चयन प्रक्रिया, Last date

ssc mts 2021 notification

क्या आप SSC MTS 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं? 

यदि हाँ! तो यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। दरअसल, SSC द्वारा 5 फरवरी 2021 को SSC MTS 2020 का Notification जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़े: SSC Kya Hai

अतः जो छात्र SSC MTS 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 21 मार्च 2021 तक SSC की Official Website ssc.nic.in पर जाकर कर Apply सकते हैं।

SSC MTS 2020 का Paper-I, 01 जुलाई 2021 को SSC द्वारा तय किए गए अलग-अलग Centre पर होना है।

जो छात्र सिर्फ दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए SSC MTS एक बहुत अच्छा विकल्प है।

जी हाँ, दसवीं जैसी Minimum Qualification के साथ भी आप SSC के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

आज कि इस पोस्ट में हम SSC MTS 2020 से जुड़ी तमाम बारीक से बारीक जानकारियां आपके लिए लेकर आए हैं। अतः आवेदन करने से पहले पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लीजिएगा।

SSC MTS 2021 Notification

Multi Tasking Staff की भर्ती के लिए Staff Selection Commission (SSC) राष्ट्रीय स्तर पर एक Exam करवाता है जिसे SSC MTS Exam कहा जाता है। SSC MTS Exam का आयोजन भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में Group-C Non-Gazetted, Non-Ministerial Staff की भर्ती के लिए किया जाता है। जैसे:

  • Peon
  • Daftary
  • Jamadar
  • Junior Gestetner Operator
  • Chowkidar
  • Safaiwala
  • Mali

उपरोक्त सभी पदों की भर्ती के लिए SSC द्वारा भर्ती की प्रक्रिया 5 फरवरी 2021 से शुरू कर दी गई है, जिसका Official Notification आप यहां से Download कर सकते हैं।

SSC MTS Notification 2020 PDF

SSC MTS 2021 EXAM DATES

SSC MTS 2020 के लिए जारी किए गए Notification के आधार पर परीक्षा से जुड़ी सभी ज़रूरी Dates नीचे दी गई है।

SSC MTS Exam EventsSSC MTS 2021 Exam Dates
SSC MTS Notification 20205th February 2021
SSC MTS Online Registration Process5th February 2021 to 21st March 2021
Admit Card will Release Date3rd Week of June 2021
SSC MTS Paper I1st July 2021 to 20th July 2021
SSC MTS Paper I ResultAugust 2021
SSC MTS Paper-II21st November 2021

Note:- SSC द्वारा तय की गई तारीख में किसी भी कारणवश SSC कभी भी परिवर्तन कर सकता है। अतः छात्रों को परीक्षा से संबंधित किसी भी परिवर्तन के लिए तैयार रहना चाहिए।

SSC MTS Application Fee

CategoryFee
SC/ST/PWBDNil__
Other Category100
Female CandidatesNil__

SSC MTS EXAM के लिए योग्यता (SSC MTS Eligibility)

नागरिकता (Nationality)

  1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
  2. आवेदक के पास नेपाल या भूटान की नागरिकता हो।
  3. आवेदक Tibetan Refugee हो, जो 01st January 1962 से पहले भारत आकर रहने लग गया हो।
  4. भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में पूरी तरह बसने के इरादे से Pakistan, Burma, Sri Lanka, East African countries of Kenya, Uganda, the United Republic of Tanzania(Formerly Tanganyika and Zanzibar), Zambia, Malawi, Zaire, Ethiopia and Vietnam आदि देशों से प्रवास कर चुका हो।

आयु (SSC MTS Age Limit)

  1. SSC MTS Exam के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। SSC द्वारा अलग-अलग वर्ग को आयु में छूट भी दी जाती है, जो निम्न प्रकार है।
Sr. No.CategoryAge-relaxation
1SC/ ST5 years
2OBC3 years
3PwD (Unreserved)10 years
4PwD (OBC)13 years
5PwD (SC/ ST)15 years
6Ex-Servicemen (ESM)03 years

SSC MTS शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)

SSC MTS के लिए आवेदक का 10 वीं पास होना जरूरी है। इस एग्जाम की शैक्षणिक योग्यता न्युनतम होने की वजह से 12 वीं और ग्रेजुएट पास छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अतः इस एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों को कठिन Competition का सामना करना पड़ता है।

SSC MTS SYLLABUS

SSC MTS EXAM में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर(Paper-I) में छात्रों को Online Exam देना होता है तथा दूसरे पेपर(Paper-II) में छात्रों को Descriptive Paper देना होता है।

SSC MTS Paper-I
इस पेपर में छात्रों से Objective Type और Multiple Choice सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो Negative Marking के रूप में 0.25 Marks हर ग़लत जवाब के लिए काटे जाते हैं।

PartSubjectNo. of Questions/Maximum MarksTime Duration
IGeneral English25/ 2590 Minutes
IIGeneral Intelligence
& Reasoning
25/ 2590 Minutes
IIINumerical Aptitude25/ 2590 Minutes
IVGeneral Awareness25/ 2590 Minutes

SSC MTS Paper-II
SSC MTS का Paper-II मूल रूप से छात्रों की Language Skills को परखने के लिए होता है, इसलिए इस पेपर में छात्रों को Short Essay या Latter लिखने होते हैं।

SubjectMaximum MarksTime Duration
Short Essay/Letter in English
or in any language included in
the 8th schedule of the
Constitution.
5030 minutes

SSC MTS के लिए Apply कैसे करें

अगर आप SSC MTS के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले SSC की Official Website https://ssc.nic.in पर जाना होगा। https://ssc.nic.in पर जाने के बाद आवेदक को सबसे पहले Registration करना होगा। इसके लिए Register Now Option पर Click करना है। Register Now पर Click करने के बाद आपके सामने एक Registration Form खुलेगा, जिसमें आपको अपने बारे में Basic Details भरनी है।

Click Here For Registration

Registration पूरा करने के बाद आपको एक Registration Number और एक Password मिलता है। SSC MTS के लिए आवेदन करने के लिए आपको Registration Number की सहायता से Login करना है।

Login करने के बाद SSC MTS को चुनना है जिससे आपके सामने SSC MTS का Application Form खुलेगा, जिसे आपको भरना है, जिसके लिए Scanned Colour Passport Size Photograp(3.5cm x 4.5cm) जरूरत पड़ेगी।

SSC MTS Salary

SSC MTS Group C की Non-Ministerial Post है, जिसका Pay Band 1(5200-20200) + Grade Pay Of 1800 रुपए है।
सातवा वेतन आयोग लागू करने के बाद SSC MTS की In Hand Salary 18000-22000 रुपए होती है।

Best Of Luck