
भारत में 2G users को 4G पर शिफ्ट करने के लिए 2021 में जिओ कंपनी एक और बड़ा ऑफर लेकर आयी है, अभी भारत में लगभग 30 करोड़ 2G यूजर्स है, ऐसे में जिओ इन यूजर्स Jio Phone के द्वारा 4G पर शिफ्ट करना चाहती है। “Jio Phone 2021 Offer” के तहत जिओ ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स लेकर आयी है, चलिए देखते है क्या है ये ऑफर्स।
Jio Phone Offer 1,999
jio phone offer 1999 के अंतर्गत आपको 1999 रूपए में नये जिओ फ़ोन के साथ 2 साल तक अनलिमिटेड कालिंग मिलती है, साथ ही प्रत्येक महीने 2GB डाटा भी फ्री मिलेगा। इसका मतलब अब आपको 2 साल तक कोई भी रिचार्ज कराने की जरुरत नहीं, ना वेलिडिटी रिचार्ज और ना ही कालिंग रिचार्ज। ऐसे लोग जो डाटा इस्तेमाल नहीं करते सिर्फ अनलिमिटेड calling चाहते है उनके लिए ये ऑफर काफी अच्छा है।
Jio Phone Offer 1,499
अगर आप 2 साल के लये ये ऑफर नहीं चाहते तो आपके लिए 1499 रूपये का भी प्लान है। जहा 1999 रुपये में आपको 2 साल के लिए अनलिमिटेड Calling मिल रही थी, वही इस ऑफर में आपको अनलिमिटेड Calling 1 वर्ष के लिए मिल जाती है। साथ ही एक साल के लिए प्रत्येक माह 2 GB डाटा भी मिल जाता है। इस ऑफर को खरीदने के बाद आपको एक साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Jio Phone Offer 749
Jio offer 1,999 और 1,499 ऑफर नये यूज़र्स के लिए है, पुराने यूज़र्स Rs 749 ऑफर का लाभ उठा सकते है। इस ऑफर में पुराने यूज़र्स को 1 साल तक Unlimited Calling और प्रत्येक माह 2 GB डाटा दिया जा रहा है। इसका मतलब पुराने यूज़र्स को 1 साल तक रिचार्ज कराने की जरुरत नहीं है।
तीनो ऑफर्स 1 मार्च से यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जायेंगे| फीचर फ़ोन इस्तेमाल करने वालो के लिए ये ऑफर्स अच्छे साबित हो सकते है। तीनो ऑफर्स अनलिमिटेड वेलिडिटी के साथ आते है , इसका मतलब आपको हर महीने रिचार्ज नहीं कराना होगा।
Jio Phone Offer 2021 कैसे प्राप्त करे ?
1 मार्च से Jio Phone 2021 Offer यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जायेंगे, ग्राहकों को नजदीकी जिओ रिटेलर से सम्पर्क करना होगा , आप अपना पुराना नंबर भी जिओ में पोर्ट करवा सकते है।
ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी के लिए ViaHindi विजिट करते रहे , आपको ये ऑफर्स कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताये।