
Table of Contents
Prepaid SIM को Postpaid में कैसे बदले
अगर आप अपने Prepaid SIM को किसी अन्य नेटवर्क के Postpaid में बदलना चाहते है तो आप SIM Port करके ऐसा कर सकते है। जैसे Vodafone प्रीपेड को Jio पोस्टपेड या Jio प्रीपेड को Airtel पोस्टपेड में बदलना चाहते है तो सबसे पहले “PORT” “आपका 10 अंको का मोबाइल नंबर” मैसेज लिख कर 1900 पर भेज दे।
इसके बाद आपको UPC(Unique Porting Code) प्राप्त होगा, इस Code को जिस नेटवर्क में आप बदलना चाहते है उसके स्टोर या नजदीकी रिटेलर के पास जाकर अपने documents के साथ जमा करवा दीजिये।
72 घंटो में जैसे ही आपका पुराना प्रीपेड नंबर बंद हो जायेगा, तभी आपका नया Postpaid SIM चालू हो जायेगा।
आज हम बात करने वाले है की आप अपने Prepaid SIM को Postpaid में Online कैसे Convert कर सकते है वो भी बिलकुल Free।
यह भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले
अपने मौजूदा Prepaid SIM को मौजूदा Postpaid में बदलना काफी जल्दी हो जाता है, इसके लिए आप निचे दिए गए विकल्प देख सकते है।
Jio Prepaid SIM को Postpaid में कैसे बदले
- सबसे पहले Jio Postpaid Plans पेज पर जाए।

- “Existing Jio Prepaid User?” के नीचे “Get Now” पर Click करे।

- इसके बाद अपना नाम और फ़ोन नंबर डाल कर OTP से वेरीफाई करले।

- अगले पृष्ठ में आपसे आपका पता(Address) पूछा जाएगा।
- अगर आपके Area में जिओ डिलीवरी सुविधा उपलब्ध है तो कुछ घंटों बाद जिओ कस्टमर सपोर्ट से एक व्यक्ति आकर आपके डॉक्यूमेंट verify कर देगा, और आपका Jio Postpaid Sim चालू हो जाएगा।
- अगर आपके एरिया में जिओ सिम डिलीवरी उपलब्ध नही है तो आपको नजदिकी रिटेलर या जिओ स्टोर से PORT माध्यम से Jio Prepaid को Postpaid में बदलवाना होगा।
यह भी पढ़े: जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2021
Airtel Prepaid SIM को Postpaid में कैसे बदले
- सबसे पहले Airtel Prepaid To Postpaid वेब पेज पर जाये, My Airtel App में भी ये ऑप्शन होता है, आप वहाँ पर भी जा सकते है।

- यहाँ पर आपको Postpaid Plans दिखाए जायेंगे, अपनी इच्छा अनुसार कोई भी एक प्लान चुन कर Buy पर Click कर दे।
- इसके बाद “Airtel Prepaid To Postpaid” ऑप्शन को चुन ले, और मोबाइल नंबर OTP की सहायता से वेरीफाई कर लीजिये।

- इसके बाद आपसे आपका पता पूछा जायेगा, जहाँ पर Airtel Customer Agent आकर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा, और आपका नया एयरटेल पोस्टपेड SIM चालू कर देगा।
- KYC डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद, 48 घंटो में आपकी SIM चालू हो जाएगी।
VI Prepaid SIM को Postpaid में कैसे बदले
- सबसे पहले VI Postpaid Plans के पेज पर जाये।
- यहाँ पर अपनी पसन्द का VI पोस्टपेड प्लान चुन ले।

- इसके बाद आपसे आपका एरिया पिनकोड पूछा जायेगा।

- एरिया पिनकोड के बाद “I Will Choose My Existing Number” पर क्लिक कर OTP द्वारा वेरीफाई कर दे।

- इसके बाद अपना सिम डिलीवरी एड्रेस ड़ाल दे, जहाँ VI Customer एजेंट आकर आपको पोस्टपेड SIM देगा और आपके डॉक्यूमेंट भी वेरीफाई कर देगा।
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद, आपका VI Postpaid SIM 48 घंटो में चालू हो जायेगा।
इसी तरह आप अपने पोस्टपेड कनेक्शन को प्रीपेड कनेक्शन में भी बदल सकते है, आपको 1900 पर “PORT” “10 digit mobile number” लिख कर मैसेज करना होगा। जो UPC कोड प्राप्त हो उससे रिटेलर या जिस नेटवर्क में आप बदलना चाहते है उसके स्टोर पर जाकर, अपने डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करवा दे। इस तरह आप अपने पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलवा सकते है।
-
Prepaid SIM को Postpaid में बदलने में कितना समय लगता है?
एक बार KYC होने के बाद प्रीपेड सिम को Postpaid में बदलने में 48 घंटो तक का समय लग सकता है। कई बार तकनीकी खराबी के कारण 72 घंटो तक का समय लग सकता है।
-
Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है?
Prepaid SIM में पहले रिचार्ज करवाया जाता है और उसके बाद ही सर्विसेज का इस्तेमाल करने दिया जाता है। इसके विपरीत पोस्टपेड में पहले सर्विसेज का इस्तेमाल किया जाता है तथा बाद में बिल(रिचार्ज ) भरा जाता है।
Prepaid में आप रिचार्ज किसी भी माध्यम से कर सकते है, लेकिन पोस्टपेड में रिचार्ज के लिए क्रेडिट कार्ड की जरुरत पड़ती है।
अगर अपने Prepaid SIM को Postpaid में Convert करने में आपको कोई समस्या आ रही है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।
यह भी पढ़े: Keyboard में Insert Key का Use क्या है