50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जॉन अब्राहम के करियर में कई फ्लॉप फ़िल्में भी शामिल है
जॉन अब्राहम के करियर की 8 सबसे फ्लॉप फिल्में, कइयों का तो आपने नाम भी नहीं सुना होगा
2019 में रिलीज़ हुई फिल्म पागलपंती दर्शकों को कुछ खास पसन्द नहीं आयी, फिल्म मात्र 34 करोड़ का ही business कर पायी
#8 Pagalpanti
फाॅर्स 2, 2016 में रिलीज़ हुई थी, John Abraham की ये फिल्म मात्र 32 करोड़ ही कमा पायी थी
#7 Force 2
दमदार एक्शन के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, सिर्फ 22 करोड़ का ही business कर पायी थी
#6 Rocky Handsome
2013 में आयी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, कुल 8 करोड़ ही कमा पायी थी
#5 I Me Aur Main
2010 में आयी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही और कुल 10 करोड़ का ही बिजनेस कर पायी
#4 Jhoota Hi Sahi
फिल्म मात्र 14 करोड़ ही कमा पायी, 2007 में हुई थी रिलीज़
#3 Dhan Dhana Dhan Goal
कई बड़े एक्टर्स के होने के बावजूद, सलाम-ए-इश्क़ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, कुल 23 करोड़ का हुआ था बिजनेस
#2 Salaam-E-Ishq
2006 की फिल्म बाबुल कुल 18 करोड़ का ही बिजनेस कर पायी और बुरी तरह फ्लॉप रही
#1 Baabul