अभिनेता और पटकथा लेखक
शिवकुमार सुब्रमण्यम
का निधन हो गया है
शिव कुमार के इकलौते बेटे जहान की भी दो महीने पहले ब्रेन ट्यूमर की वजह से मृत्यु हो गयी थी
जहान, शिवकुमार और दिव्या के इकलौते बेटे थे
शिवकुमार ने अपने करियर की शुरआत 1989 में
विधु विनोद चोपड़ा
की फ़िल्म "परिंदा" से की थी
अर्जुन पंडित,चमेली, तीन पत्ती, 1942:ए लव स्टोरी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके है
पटकथा के साथ ही
2 states
, हिक्की, रोकी handsome और स्टेनली का डब्बा जैसी फ़िल्मों में अभिनय भी कर चुके है
उन्होंने आखरी बार मीनाक्षी सुंदरेश्वर में काम किया था
उनके सबसे लोकप्रिय टीवी शो प्रधानमंत्री और डेड एन्ड है
शिवकुमार का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह मुंबई के मोक्षधाम में किया जायेगा